cbsc chemistry pyq 2024 (56-1-1)

  1.Which one of the following first row transition elements is expected to have the highest third ionization enthalpy ?

 (A) Iron (Z = 26)                        (B) Manganese (Z = 25) 

 (C) Chromium (Z = 24)             (D) Vanadium (Z = 23)]

2. Which of the following compounds will give a ketone on oxidation with chromic anhydride (CrO ) ?

 (A) (CH₃ )CH - CHOH                         (B) CHCHCHOH

 (C) (CH)C - OH                                   (D) CH₃  - CH - CH (OH) - CH

3.Two among the three components of DNA are -D-2-deoxyribose and a heterocyclic base. The third component is :

 (A) Adenine                               (B) Phosphoric acid

 (C) Sulphuric acid                     (D) Uracil

4. For an electrolyte undergoing association in a solvent, the van't hoff factor : 

 (A) is always greater than one        (B) has negative value 

 (C) has zero value                              (D) is always less than one

5. For the reaction X + 2Y P, the differential form equation of the rate law is :

(A) 2d[P]/dt = -d[Y]/dt           (B) -d[P]/dt = -d[X]/dt 

(C) +d[X]/dt = -d[P]/dt           (D) -2d[y]/dt = +d[p]/dt 

6. The compound which undergoes S1 reaction most rapidly is :

7. Acetic acid reacts with PCl to give : 

(A) Cl - CH - COCl                          (B) Cl - CH - COOH 

 (C) CH - COCl                              (D) CCl - COOH

8. The formation of cyanohydrin from an aldehyde is an example of : 

 (A) nucleophilic addition                 (B) electrophilic addition 

 (C) nucleophilic substitution            (D) electrophilic substitution

9. In the Arrhenius equation, when log k is plotted against 1/T, a straight line is obtained whose :

(A) slope is A /R and intercept is Ea .                 (B) slope is A and intercept is -Ea /R . 

(C) slope is -Ea /RT and intercept is log A.         (D) slope is 2·303 R Ea and intercept is log

10. The reaction of an alkyl halide with sodium alkoxide forming ether is known as : 

 (A) Wurtz reaction                       (B) Reimer-Tiemann reaction 

 (C) Williamson synthesis            (D) Kolbe reaction

11. The correct order of the ease of dehydration of the following alcohols by the action of conc. H2SO4 is : 

 (A) (CH)C - OH > (CH)CH - OH > CHCH - OH 

 (B) (CH)CH - OH > CHCH OH > (CH)C - OH

 (C) CHCH₂ - OH > (CH)CH - OH > (CH)C - OH 

 (D) (CH)CH - OH > (CH)C - OH > CHCH - OH

12.Which functional groups of glucose interact to form cyclic hemiacetal leading to pyranose structure? 

 (A) Aldehyde group and hydroxyl group at C - 4     (B) Aldehyde group and hydroxyl group at C - 5 

 (C) Ketone group and hydroxyl group at C - 4         (D) Ketone group and hydroxyl group at C - 5


For Questions number 13 to 16, two statements are given - one labelled as Assertion (A) and the other labelled as Reason (R). Select the correct answer to these questions from the codes (A), (B), (C) and (D) as given below. 

 (A) Both Assertion (A) and Reason (R) are true and Reason (R) is the correct explanation of the Assertion (A). 

 (B) Both Assertion (A) and Reason (R) are true, but Reason (R) is not the correct explanation of the Assertion (A). 

 (C) Assertion (A) is true, but Reason (R) is false. 

 (D) Assertion (A) is false, but Reason (R) is true. 

13. Assertion (A)  :  When NaCl is added to water a depression in freezing point is observed. 

 Reason (R)  :   NaCl undergoes dissociation in water.

14. Assertion (A) : Separation of Zr and Hf is difficult. 

Reason (R) : Zr and Hf have similar radii due to lanthanoid contraction. 

15. Assertion (A) : The pK of ethanoic acid is lower than that of 

                           Cl - CH - COOH. 

Reason (R) : Chlorine shows electron withdrawing ( -I) effect which increases the acidic character of

 Cl - CH - COOH.

16. Assertion (A) : Aniline is a stronger base than ammonia. 

 Reason (R) : The unshared electron pair on nitrogen atom in aniline becomes less available for protonation due to resonance.

17. Calculate the potential of Iron electrode in which the concentration of 

 Fe²⁺ ion is 0·01 M. 

 (E⁰ Fe²⁺/Fe = - 0·45 V at 298 K)

[Given : log 10 = 1]

18. Define molecularity of the reaction. State any one condition in which a bimolecular reaction may be kinetically of first order.

19. What happens when D-glucose is treated with the following reagents ? 

 (a) HI           (b) Conc. HNO

20. (a) Draw the structures of major monohalo products in each of the following reactions :



(b) Give reasons for the following : 

 (i) Grignard reagent should be prepared under anhydrous conditions. 

 (ii) Alkyl halides give alcohol with aqueous KOH whereas in the presence of alcoholic KOH, alkenes are formed. 

21. Write the chemical equation when : 

(a) Butan-2-one is treated with Zn(Hg) and conc. HCl. 

(b) Two molecules of benzaldehyde are treated with conc. NaOH.

22. When a certain conductivity cell was filled with 0·05 M KCl solution, it has a resistance of 100 ohm at 25ºC. When the same cell was filled with 0·02 M AgNO3 solution, the resistance was 90 ohm. Calculate the conductivity and molar conductivity of AgNO3 solution. 

(Given : Conductivity of 0·05 M KCl solution = 1·3510⁻²  ohm⁻¹  cm⁻¹

23. The following initial rate data were obtained for the reaction : 2NO (g) + Br (g) 2NOBr (g)

Expt. No.

[NO]/mol L⁻¹

[Br₂]/mol L⁻¹

Initial Rate (mol L⁻¹s⁻¹)

1

0·05

0·05

1·0 10⁻³

2

0.05

0.15

3·0 10⁻³

3

0.15

0.05

9·0 10⁻³

 (a) What is the order with respect to NO and Br in the reaction ? 

 (b) Calculate the rate constant (k). 

 (c) Determine the rate of reaction when concentration of NO and Br are 0·4 M and 0·2 M, respectively.

24. (a) Write the formula for the following coordination compound :

 Potassium tetrahydroxidozincate (II) 

 (b) Arrange the following complexes in the increasing order of conductivity of their solution :

 [Cr(NH)Cl]Cl , [Cr(NH)Cl], [Cr(NH) ]Cl 

 (c) Identify the type of isomerism exhibited by the following complexes : 

(i) [Co(NH)NO ]²⁺ 

 (ii) [Co(en)]Cl

25. (a) Which of the following is an allylic halide ?

(i) CH₃ - CH = CH - Br 

 (ii) CH = CH - CH (Br) - CH 

(b) Out of chlorobenzene and 2,4,6-trinitrochlorobenzene, which is more reactive towards nucleophilic substitution and why ? 

 (c) Which isomer of C4H9Cl has the lowest boiling point ? 

26. 


27. Answer the following : (any three) 

 (a) What is peptide linkage ? 

 (b) What type of bonds hold a DNA double helix together ? 

 (c) Which one of the following is a polysaccharide ? Sucrose, Glucose, Starch, Fructose 

 (d) Give one example each for water-soluble vitamins and fat-soluble vitamins.

28. Compound (A) (CH₁₂O) on reduction with LiAlH gives two compounds (B) and (C). The compound (B) on oxidation with PCC gives compound (D) which upon treatment with dilute NaOH and subsequent heating gives compound (E). Compound (E) on catalytic hydrogenation gives compound (C). The compound (D) is oxidized further to give compound (F) which is found to be a monobasic acid (Molecular weight = 60). Identify the compounds (A), (B), (C), (D), (E) and (F).

 The following questions are case-based questions. Read the case carefully and answer the questions that follow. 

29. Batteries and fuel cells are very useful forms of galvanic cell. Any battery or cell that we use as a source of electrical energy is basically a galvanic cell. However, for a battery to be of practical use it should be reasonably light, compact and its voltage should not vary appreciably during its use. There are mainly two types of batteries - primary batteries and secondary batteries.

 In the primary batteries, the reaction occurs only once and after use over a period of time the battery becomes dead and cannot be reused again, whereas the secondary batteries are rechargeable. 

 Production of electricity by thermal plants is not a very efficient method and is a major source of pollution. To solve this problem, galvanic cells are designed in such a way that energy of combustion of fuels is directly converted into electrical energy, and these are known as fuel cells. One such fuel cell was used in the Apollo space programme. 

 Answer the following questions : 

 (a) How do primary batteries differ from secondary batteries ? 

 (b) The cell potential of Mercury cell is 1·35 V, and remains constant during its life. Give reason. 

 (c) Write the reactions involved in the recharging of the lead storage battery. 

 OR 

 (c) Write two advantages of fuel cells over other galvanic cells.

30. The Valence Bond Theory (VBT) explains the formation, magnetic behaviour and geometrical shapes of coordination compounds whereas for coordination compounds is based on the effect of different crystal fields (provided by ligands taken as point charges), on the degeneracy of d-orbital energies of the central metal atom/ion. The splitting of the d-orbitals provides different electronic arrangements in strong and weak crystal fields. The crystal field theory attributes the colour of the coordination compounds to d-d transition of the electron. Coordination compounds find extensive applications in metallurgical processes, analytical and medicinal chemistry. 

 Answer the following questions :

 (a) What is crystal field splitting energy ? 

 (b) Give reason for the violet colour of the complex [Ti(HO)]³⁺ on the basis of crystal field theory. 

 (c) [Cr(NH)]³⁺ is paramagnetic while [Ni(CN)]²⁻ is diamagnetic. Explain why. [Atomic No. : Cr = 24, Ni = 28] 

 OR 

 (c) Explain why [Fe(CN)]³⁻ is an inner orbital complex, whereas [Fe(HO)]³⁺ is an outer orbital complex. 

  [Atomic No. : Fe = 26]

31. (a) (i) At the same temperature, CO gas is more soluble in water than O gas. Which one of them will have higher value of K and why ? 

 (ii) How does the size of blood cells change when placed in an aqueous solution containing more than 0·9% (mass/volume) sodium chloride ? 

 (iii) 1 molal aqueous solution of an electrolyte AB is 60% ionized. Calculate the boiling point of the solution. 

 (Given : K for HO = 0·52 K kg mol 1 ) 

 OR

 (b) (i) The vapour pressures of A and B at 25ºC are 75 mm Hg and 25 mm Hg, respectively. If A and B are mixed such that the mole fraction of A in the mixture is 0·4, then calculate the mole fraction of B in vapour phase. 

 (ii) Define colligative property. Which colligative property is preferred for the molar mass determination of macromolecules ? 

 (iii) Why are equimolar solutions of sodium chloride and glucose not isotonic ?

32. Answer any five questions of the following : 

 (a) N,N-diethyl-benzenesulphonamide is insoluble in alkali. Give reason. 

 (b) Aniline does not undergo Friedel-Crafts reaction. Why ?

(c) Write a simple chemical test to distinguish between methylamine and aniline. 

 (d) Write the chemical reaction involved in Gabriel phthalimide synthesis. 

 (e) How will you convert aniline to p-bromoaniline ? 

 (f) Complete the following reaction :


(g) Write the structures of A and B in the following reaction :


33. (a) (i) Account for the following :

 (1) The melting and boiling points of Zn, Cd and Hg are low. 

 (2) Of the d species, Cr²⁺ is strongly reducing while Mn³⁺ is strongly oxidizing. 

 (3) E value of Cu²⁺/Cu is + 0·34 V. 

 (ii) Complete and balance the following chemical equations : 

 (1) KMnO₄  heat

 (2) cr₂ O²⁻ + 6 I + 14H⁺ 

OR

(b) (i) Out of CuCl and CuCl , which is more stable in aqueous solution and why ? 

 (ii) Write the general electronic configuration of f-block elements. 

 (iii) Predict which of the following will be coloured in aqueous solution and why ? 

 Sc³⁺, Fe³⁺, Zn²⁺ 

 [Atomic number : Sc = 21, Fe = 26, Zn = 30] 

 (iv) How can you obtain potassium dichromate from sodium chromate ? 

 (v) Why do transition metals and their compounds show catalytic activities ? 



1. fuEufyf[kr izFke laØe.k Js.kh ds rRoksa esa ls fdldh r`rh; vk;uu ,UFkSYih mPpre visf{kr gS\

¼A½ vk;ju (Z = 26)

¼B½ eSaxuht (Z = 25)

¼C½ Øksfe;e (Z = 24)  

¼D½ oSusfM;e (Z = 23)

2- fuEufyf[kr ;kSfxdksa esa ls dkSu&lk Øksfed ,sugkbMªkbM (CrO}kjk vkWDlhd`r gksdj dhVksu nsxk\ 

(A) (CH₃ )CH - CHOH                         (B) CHCHCHOH

 (C) (CH)C - OH                                   (D) CH₃  - CH - CH (OH) - CH

3. DNA के तीन घटकों में से दो घटक B-D-2-डिऑक्सीराइबोस और विषमचक्रीय क्षारक होते हैं। तीसरा घटक है :

(A) ऐडेनीन 

(B) फॉस्फोरिक अम्ल

(C) सल्फ्यूरिक अम्ल

(D) यूरेसिल

4. किसी विद्युत-अपघट्य का विलायक में संगुणन होने पर, वान्ट हॉफ कारकः

(A) सदैव एक से अधिक होता है

(B) का ऋणात्मक मान होता है

(C) का शून्य मान होता है

(D) सदैव एक से कम होता है

5. अभिक्रिया X + 2Y  P के लिए, वेग नियम का अवकल रूप समीकरण हैः

(A) 2d[P]/dt = -d[Y]/dt           (B) -d[P]/dt = -d[X]/dt 

(C) +d[X]/dt = -d[P]/dt           (D) -2d[y]/dt = +d[p]/d


6. वह यौगिक जो S1अभिक्रिया अत्यधिक शीघ्रता से करता है, वह हैः




7. ऐसीटिक PCl₅ अम्ल के साथ अभिक्रिया करके देता हैः

(A) Cl - CH - COCl                          (B) Cl - CH - COOH 

(C) CH - COCl                                 (D) CCl - COOH

8. ऐल्डिहाइड से सायनोहाइड्रिन का बनना एक उदाहरण हैः

(A) नाभिकरागी योगज का

(B) इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन का

(C) नाभिकरागी प्रतिस्थापन का

(D) इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन का

9. आर्रेनिअस समीकरण में जब 1/T के साथ iog k का ग्राफ खींचा जाता है, तो एक सीधी रेखा प्राप्त होती है जिसकीः

(A) ढाल A/R है और अंतःखंड Eₐ है।

(B) ढाल A है और अंतःखंड -Eₐ /Rहै।

(C) ढाल -E/RT है और अंतःखंड log A है।

(D) ढाल -E/2.303 R है और अंतःखंड log A है।

10. ऐल्किल हैलाइड की सोडियम ऐल्कॉक्साइड के साथ अभिक्रिया द्वारा ईथर बनने को कहते हैं :

(A) वुर्ट्ज अभिक्रिया

(B) राइमर-टीमन अभिक्रिया

(C) विलियम्सन संश्लेषण

(D) कोल्बे अभिक्रिया

11. निम्नलिखित ऐल्कोहॉलों का सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल द्वारा निर्जलन की सुगमता का सही क्रम हैः

(A) (CH)C - OH > (CH)CH - OH > CHCH - OH 

 (B) (CH)CH - OH > CHCH OH > (CH)C - OH

 (C) CHCH₂ - OH > (CH)CH - OH > (CH)C - OH 

 (D) (CH)CH - OH > (CH)C - OH > CHCH - OH

12. ग्लूकोस के कौन-से प्रकार्यात्मक समूह आपस में क्रिया करके चक्रीय हैमीऐसीटैल बनाकर पाइरैनोस संरचना का निर्माण करते हैं?

(A) C- 4 पर ऐल्डिहाइड समूह और हाइड्रॉक्सिल समूह

(B) C- 5 पर ऐल्डिहाइड समूह और हाइड्रॉक्सिल समूह

(C)  C- 4 पर कीटोन समूह और हाइड्रॉक्लिस समू

(D) C- 5 पर कीटोन समूह और हाइड्रॉक्लिस समूह


प्रश्न संख्या 13 से 16 के लिए, दो कथन दिए गए हैं- जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) द्वारा
 अंकित किया गया है। इन प्रश्नों के सही उत्तर नीचे दिए गए कोडों (A),(B),(C)और (D) में से चुनकर दीजिए। 

(A)  अभिकथन (A) और कारण (R)  दोनों सही हैं और कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है।

(B)  अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परन्तु कारण (R), अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

(C)  अभिकथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।

(D)  अभिकथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।

13. अभिकथन (A) : जल में NaCI मिलाए जाने पर हिमांक में अवनमन प्रेक्षित किया जाता है।

        कारण (R)  :           जल में NaCI वियोजित हो जाता है।

14. अभिकथन(A) : Zr और Hf का पृथ्क्करण कठिन है।

       कारण (R):      लैन्थेनॉयड आकंुचन के कारण Zr और Hf की त्रिज्याएँ समान होती हैं।

15. अभिकथन(A) :  Cl - CH - COOH की अपेक्षा एथेनॉइक अम्ल का pKₐ मान निम्नतर होता है।

    कारण(R)  : क्लोरीन इलेक्ट्रॉन अपनयन ( -I ) प्रभाव दर्शाती है जिससे Cl - CH - COOH का अम्लीय अभिलक्षण बढ़ जाता है।

16. अभिकथन(A) : अमोनिया की तुलना में ऐनिलीन प्रबलतर क्षारक है।

           कारण (R) : ऐनिलीन में नाइट्रोजन परमाणु पर उपस्थित असहभाजित इलेक्ट्रॉन युगल,
                              अनुनाद के कारण प्रोटॉनन के लिए कम उपलब्ध होता है।

17. आयरन इलेक्ट्रोड का विभव परिकलित कीजिए जिसमें Fe²⁺ आयन की सांद्रता 0.01M है।

(E⁰ Fe²⁺/Fe = - 0·45 V at 298 K)  [ दिया गया है : log 10 = 1]

18. अभिक्रिया की आण्विकता परिभाषित कीजिए। कोई एक परिस्थिति बताइए जिसमें एक 
द्विआण्विक अभिक्रिया गतिकतः प्रथम कोटि का अनुसरण करती है।

19. क्या होता है जब D-ग्लूकोस को निम्नलिखित अभिकर्मकों के साथ अभिकृत किया जाता है? 

(क) HI           (ख) सान्द्र HNO

20. (क) निम्नलिखित प्रत्येक अभिक्रिया के मुख्य मोनोहैलो उत्पादों की संरचाएँ बनाइएः 




 (ख) निम्नलिखित के लिए कारण दीजिएः

 (i)  ग्रीन्यार अभिकर्मक का विरचन निर्जलीय अवस्थाओं में करना चाहिए।

 (ii) ऐल्किल हैलाइड जलीय KOH के साथ ऐल्कोहॉल देते हैं जबकि ऐल्कोहॉली KOH की उपस्थिति में ऐक्कीन निर्मित होते हैं।

21. रासायनिक समीकरण लिखिए जब :

(क) ब्यूटेन-2-ओन को Zn(Hg) और सान्द्र HCI के साथ अभिकृत किया जाता है।

(ख) बेन्जैल्डिहाइड के दो अणुओं को सान्द्र NaOH के साथ अभिकृत किया जाता है।

22. जब किसी चालकता सेल को 0.05 M KCI विलयन से भरा जाता है, तो 25ºC पर इसका प्रतिरोध 100 ओम है। जब उसी सेल को 0.02 M AgNO विलयन से भरा गया, तो प्रतिरोध 90 ओम था। AgNO₃ विलयन की चालकता और मोलर चालकता परिकलित कीजिए।

(दिया गया है : 0.05 M KCI विलयन की चालकता 1·3510⁻² ohm⁻¹  cm⁻¹

23. अभिक्रिया 2NO (g) + Br (g) 2NOBr (g) के लिए निम्नलिखित प्रारंभिक वेग आँकड़े प्राप्त हुए :

Expt. No.

[NO]/mol L⁻¹

[Br₂]/mol L⁻¹

Initial Rate (mol L⁻¹s⁻¹)

1

0·05

0·05

1·0 10⁻³

2

0.05

0.15

3·0 10⁻³

3

0.15

0.05

9·0 10⁻³


(क) अभिक्रिया में NO और Br₂ के प्रति कोटि क्या है ? 

(ख) वेग स्थिरांक (k) परिकलित कीजिए।

(ग) अभिक्रिया वेग निर्धारित कीजिए जब NO और Br₂ की सांद्रता क्रमशः 0.4 M और 0.2 M है।

24. (क) निम्नलिखित उपसहसंयोजन यौगिक का सूत्र लिखिए :
       पोटैशियम टेट्राहाइड्रॉक्सिडोजिंकेट (II)

  (ख) निम्नलिखित संकुलों को उनके विलयन की चालकता के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए :

           [Cr(NH)Cl]Cl , [Cr(NH)Cl], [Cr(NH) ]Cl 

(ग) निम्नलिखित संकुलों द्वारा प्रदर्शित समावयवता की पहचान कीजिए :

        (i) [Co(NH)NO ]²⁺ 

        (ii) [Co(en)]Cl

25. (क) निम्नलिखित में से कौन-सा ऐलिलिक हैलाइड है ?

          (i) CH₃ - CH = CH - Br 

        (ii) CH = CH - CH (Br) - CH 

    (ख) क्लोरोबेन्जीन और 2,4,6-ट्राइनाइट्रोक्लोरोबेन्जीन में से कौन नाभिकरागी प्रतिस्थापन के प्रति अधिक अभिक्रियाशील है और क्यों ?

    (ग) CHCl के किस समावयव का न्यूनतम क्वथनांक होता है?

26. (क) निम्नलिखित अभिक्रिया की क्रियाविधि लिखिए :


   
    (ख) निम्नलिखित प्रत्येक अभिक्रिया के मुख्य उत्पाद लिखिए :





27. निम्नलिखित के उत्तर दीजिए : (कोई तीन) 

(क) पेप्टाइड आंबध क्या है ? 

(ख) किस प्रकार का आबंध की द्विकुंडली को परस्पर जोड़े रखता है ?

(ग) निम्नलिखित में से कौन-सा पॉलिसैकैराइड है ? 

    सूक्रोस, ग्लूकोस, स्टार्च, फ्रक्टोज

(घ) जल में विलेय विटामिन और वसा में विलेय विटामिन प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए।

28. यौगिक (A) (CH₁₂O), LiAIH से अपचयित होकर दो यौगिक (B) और (C) देता है। यौगिक (B) PCC के साथ ऑक्सीकृत होकर यौगिक (D) देता है जो NaOH तनु के साथ अभिकृत करके तदुपरान्त गर्म करने पर यौगिक (E) देता है। यौगिक (E) उत्प्रेरकीय हाइड्रोजनन करने पर यौगिक (C) देता है। यौगिक (D) और ऑक्सीकृत होकर यौगिक (F) देता है जो कि एकक्षारकीय अम्ल (अम्ल भार = 60) पाया गया। यौगिकों (A),(B),(C),(D),(E)और (F) पहचान कीजिए। 

निम्नलिखित प्रश्न केस-आधारित प्रश्न हैं। केस को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

29. बैटरियाँ और ईंधन सेल गैल्वेनी सेल के अत्यन्त उपयोगी रूप हैं। विद्युत ऊर्जा के स्त्रोत के लिए प्रयुक्त कोई भी बैटरी अथवा सेल मूलभूत रूप से गैल्वेनी सेल होता है। तथापि, किसी बैटरी के प्रायोगिक उपयोग के लिए इसे हल्की तथा सुसंबद्ध होना चाहिए एवं प्रयोग में लाते समय इसकी वोल्टता में अधिक परिवर्तन नहीं होना चाहिए। मुख्यतः बैटरियाँ दो प्रकार की होती हैं - प्राथमिक बैटरियाँ और संचायक बैटरियाँ।

प्राथमिक बैटरियों में, अभिक्रिया केवल एक बार होती है तथा कुछ समय तक प्रयोग के बाद बैटरी निष्क्रिय हो जाती है एवं पुनः प्रयोग में नहीं लाई जा सकती, जबकि संचायक बैटरियाँ पुनःआवेशित की जा सकती हैं।

ऊष्मीय संयंत्रों से विद्युत उत्पादन बहुत अधिक उपयोगी विधि नहीं है तथा यह प्रदूषण का एक बड़ा स्त्रोत है। इस समस्या के समाधान के लिए ऐसे गैल्वेनी सेल अभिकल्पित किए गए हैं जिनमें ईंधनों की दहन ऊर्जा को सीधे ही विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है, और इन्हें ईंधन सेल कहते हैं। ऐसे ही एक ईंधन सेल को अपोलो अंतरिक्ष कार्यøम में प्रयोग में लाया गया था।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(क) प्राथमिक बैटरियाँ, संचायक बैटरियाँ से किस प्रकार भिन्न होती हैं ?

(ख) मर्क्यूरी सेल का सेल विभव 1.35 V होता है तथा सम्पूर्ण कार्य-अवधि में स्थिर रहता है। कारण दीजिए।

(ग) लेड संचायक बैटरी के पुनःआवेशन (रिचार्जिंग) में सम्मिलित अभिक्रियाएँ लिखिए।

                                            अथवा

(ग) अन्य गैल्वेनी सेलों की अपेक्षा ईंधन सेलों के दो लाभ लिखिए।

30. संयोजकता आबंध सिद्धांत (VBT) उपसहसंयोजन यौगिकों के बनने, चुंबकीय व्यवहार और ज्यामितीय आकृतियों का यथोचित स्पष्टीकरण देता है जबकि ‘क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धांत’ उपसहसंयोजन यौगिकों में विद्यमान केन्द्रीय धातु परमाणु/आयन के d-कक्षकों की ऊर्जा की समानता पर विभिन्न क्रिस्टल क्षेत्रों के प्रभाव (लिगन्डों को बिंदु आवेश मानते हुए उनके द्वारा प्रदत्त प्रभाव) पर आधारित है। प्रबल तथा दुर्बल क्रिस्टल क्षेत्रों में d-कक्षकों के विपाटन (splitting) से विभिन्न इलेक्ट्रॉन विन्यास प्राप्त होते हैं। क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धांत यह मानता है कि उपसहसंयोजन यौगिकों का रंग इलेक्ट्रॉन के d-d संक्रमण (transition) के कारण होता है। उपसहसंयोजन यौगिकों की धातुकर्म प्रक्रमों, विश्लेषणात्मक तथा औषध रसायन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अनुप्रयोग हैं।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(क) क्रिस्टल क्षेत्र विपाटन ऊर्जा क्या है ?

(ख) क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धांत के आधार पर संकुल [Ti(HO)]³⁺ के बैंगनी रंग का कारण दीजिए।

(ग) [Cr(NH)]³⁺ अनुचुम्बकीय है जबकि [Ni(CN)]²⁻ प्रतिचुम्बकीय है। व्याख्या कीजिए, क्यों। 

[परमाणु क्रमांक : Cr = 24, Ni = 28] 

                                                      अथवा

(ग) [Fe(CN)]³⁻ एक आंतरिक कक्षक संकुल है जबकि [Fe(HO)]³⁺ बाह्य कक्षक संकुल है, व्याख्या कीजिए, क्यों। [परमाणु क्रमांक : Fe = 26]

31. (क) (i) समान ताप पर O₂ गैस की तुलना में CO₂ गैस जल में अधिक विलेय होती है। इनमें से किसका Kₕ का मान उच्चतर होगा और क्यों?

(ii) जब रुधिर कोशिकाओं को 0.9% (द्रव्यमान/आयतन) से अधिक सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन मे रखा जाता है तब उनका आमाप (साइज) किस प्रकार परिवर्तित होता है?

(iii) किसी विद्युत-अपघट्य AB₃ का 1 मोलल जलीय विलयन 60% आयनीकृत होता है। विलयन का क्वथनांक परिकलित कीजिए।

(दिया गया है : जल के लिए K = 0·52 K kg mol⁻¹ ) 

                                                      अथवा

(ख) (i) पर Aऔर B के वाष्प दाब क्रमशः 75mm Hgऔर 25mm Hg है। यदि Aऔर B को इस प्रकार मिलाया जाए कि मिश्रण में A का मोल-अंश 0.4 है, तो B की वाष्पीय प्रावस्था में मोल-अंश की गणना कीजिए।

(ii) अणुसंख्य गुणधर्म को परिभाषित कीजिए। बृहदाणुओं के मोलर द्रव्यमान ज्ञात करने के लिए कौन-से अणुसंख्य गुणधर्म को वरीयता दी जाती है ?

(iii) सोडियम क्लोराइड और ग्लूकोस के सममोलर विलयन समपरासारी क्यों नहीं होते हैं ? 

32. निम्नलिखित किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(क) N,N-डाइएथिल-बेन्जीनसल्फोनैमाइड क्षार में अविलेय होता है। कारण दीजिए।

(ख) ऐनिलीन फ्रीडेल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया नहीं करती। क्यों ?

(ग) मेथिलऐमीन और ऐनिलीन में विभेद करने के लिए सरल रासायनिक परीक्षण लिखिए।

(घ) गैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण में सम्मिलित रासयनिक अभिक्रिया लिखिए।

(ड) आप ऐनिलीन का p-ब्रोमोऐनिलीन में रूपान्तरण कैसे सम्पन्न करेंगे?

(च) निम्नलिखित अभिक्रिया को पूर्ण कीजिए :




(छ) निम्नलिखित अभिक्रिया में और की संरचनाएँ लिखिए :






33. (क) (i) निम्नलिखित के कारण लिखिए :

(1) Zn,Cd और Hg के गलनांक और क्वथनांक निम्न होते हैं।

(2) Cr²⁺ प्रबल अपचायक है जबकि Mn³⁺ प्रबल ऑक्सीकारक है, जबकि दोनों ही d⁴ स्पीशीज हैं।

(3) Cu²⁺/Cu का E⁰ मान + 0·34 V है।

(ii) निम्नलिखित रासायनिक समीकरण पूर्ण और संतुलित कीजिए :







(ख) (i) CuCl₂ और CuCl₂ में से कौन -सा जलीय विलयन में अधिक स्थायी है और क्यों?

(ii) f-ब्लॉक तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए।

(iii) निम्नलिखित में से कौन-सा जलीय विलयन में रंगीन होगा और क्यों ?

               Sc³⁺, Fe³⁺, Zn²⁺

[परमाणु क्रमांक : Sc = 21, Fe = 26, Zn = 30] 

(iv) आप सोडियम क्रोमेट से पोटैशियम डाइक्रोमेट कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

(v) संक्रमण धातुएँ तथा इनके यौगिक उत्प्रेरकीय सक्रियता क्यों दर्शाते हैं ?


Comments

Popular posts from this blog

Class x maths Exercise :- 4.1 to 4.3

chemistry paper 2024

class 10 science chapter 1 NCERT Solutions