Chemistry question paper 2023
Multiple Choice Questions
1) When the concentration of Zn²⁺ and Cu²⁺ ions is unity (1 mol dm⁻³), then the electrical potential of the Daniell cell will be -
(A) 0.00 V
(B) 1.10 V
(C) 1.35 V
(D) 2.00 V
1) दानियल सेल में Zn²⁺ व Cu²⁺ आयनों की सान्द्रता एक इकाई (1 मोल डेसिमीटर⁻³) हो तो विद्युत वाहक बल का मान होगा -
(अ) 0.00 V
(ब) 1.10 V
(स) 1.35 V
(द) 2.00 V
2) The expression is the integrated rate equation of which order of reaction?
(A) Zero order
(B) First order
(C) Second order
(D) Third order
2) व्यंजक कोटी की अभिक्रिया का समाकलित वेग समीकरण है -
(अ) शून्य कोटी
(ब) प्रथम कोटी
(स) द्वितीय कोटी
(द) तृतीय कोटी
iii) To express the rate at a particular moment of time we determine the __________.
(A) Initial rate
(B) Instantaneous rate
(C) Average rate
(D) Standard rate
समय के किसी क्षण पर वेग व्यक्त करने के लिए ...................... ज्ञात किया जाता है -
(अ) प्रारंभिक वेग
(ब) तात्क्षणिक वेग
(स) औसत वेग
(द) मानक वेग
iv) Colloidal antimony is used in curing of -
(A) Kalaazar
(B) Stomach disorders
(C) Skin disease
(D) Sexual disease
कोलॉइड्री एंटिमनी का उपयोग किस रोग के इलाज में होता है -
(अ) कालाजार
(ब) पेट की गड़बड़ी
(स) त्वचा संबंधी रोग
(द) लैंगिक रोग
v) Calamine is ore of -
(A) Al
(B) Fe
(C) Cu
(D) Zn
कैलेमाइन अयस्क है -
(अ) Al का
(ब) Fe का
(स) Cu का
(द) Zn का
vi) Didentate Ligand is -
(A) C₂O₄²⁻
(B) SCN⁻
(C) NH₃
(D) Cl⁻
द्विदंतुर लिगण्ड है - (अ) C₂O₄²⁻ (ब) SCN⁻ (स) NH₃ (द) Cl⁻
vii) The name of CF₂Cl₂ in freon method is -
(A) Freon 112
(B) Freon 12
(C) Freon 122
(D) Freon 11
CF₂Cl₂ का फ्रीऑन पद्धति में नाम है -
(अ) फ्रीऑन 112
(ब) फ्रीऑन 12
(स) फ्रीऑन 122
(द) फ्रीऑन 11
viii) In reaction of manufacturing phenol from cumene, the by-product is -
(A) Tribromophenol
(B) Benzoquinone
(C) Picric acid
(D) Acetone
क्यूमीन से फिनॉल प्राप्त करने की अभिक्रिया में उपउत्पाद है -
(अ) ट्राइब्रोमोफिनॉल
(ब) बेंजोकिनोन
(स) पिकरिक अम्ल
(द) एसीटोन
ix) Nitrogenous base not found in DNA is -
(A) Adenine
(B) Thymine
(C) Guanine
(D) Uracil
नाइट्रोजनी क्षारक DNA में नहीं पाया जाता -
(अ) एडेनिन
(ब) थाइमिन
(स) ग्वानिन
(द) यूरैसिल
2) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
i) जब मिलाया गया पदार्थ अभिक्रिया की दर को कम करता है, तो उत्प्रेरक के स्थान पर उसे __________ कहते हैं।
When the added substance reduces the rate of reaction, then it is called __________ in place of a catalyst.
ii) अणुक स्पीशीज किसी ठोस या तरल की थोक की अपेक्षा पृष्ठ पर संचय होना __________ कहलाता है।
The accumulation of molecular species at the surface rather than in the bulk of a solid or liquid is termed __________.
iii) विलियमसन संश्लेषण में __________ का सोडियम ऐल्कॉक्साइड के साथ अभिक्रिया से डाई ऐल्काइल ईथर बनता है।
In Williamson synthesis, the __________ reacts with sodium alkoxide and gives dialkyl ether.
iv) __________ का जलीय विलयन फेलिंग विलयन A कहलाता है।
The aqueous solution of __________ is called Fehling solution A.
3) अति लघुत्तरात्मक प्रश्न:
i) प्राकृतिक एवं कृत्रिम नाभिकीय (रेडियोऐक्टिव) क्षय की कोटि लिखिए।
Write the order of reaction of natural and artificial nuclear (radioactive) decay.
ii) यूरिया का अमोनिया एवं कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटन में प्रयुक्त एंजाइम का नाम लिखिए।
Write the name of the enzyme used in the decomposition of urea into ammonia and carbon dioxide.
iii) सुक्रोज को हावर्थ संरचना द्वारा निरूपित कीजिए।
Represent sucrose by Haworth structure.
iv) Draw a labeled diagram of electro-dialysis. विद्युत अपोहन का नामांकित चित्र बनाइए V) Draw a labeled diagram of the froth flotation process. फेन प्लवन विधि का नामांकित चित्र बनाइए vi) Write the chemical equation to prepare salicylic acid from phenol. फिनॉल से सैलिसिलिक अम्ल बनाने की रासायनिक समीकरण लिखिए vii) Write the IUPAC name of isobutyl alcohol. आइसो ब्यूटाइल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम लिखिए । viii) Write the chemical formula of benzene diazonium chloride . बेंजीन डायएजोनीयम क्लोराइड का रासायनिक सूत्र लिखिए।
SECTION - B
Short answer type questions:
[12×1½=18]
4) Calculate number of particles in face centred cubic unit cell.
फलक - केन्द्रीय घनीभूत एकक कोष्ठिका में कुल कणों की संख्या परिकलित कीजिए।
5) Explain P-type semiconductor by one example.
P - प्रकार के अर्धचालक को एक उदाहरण देकर समझाइए।
6) Write chemical equation to prepare diphenyl from chlorobenzene.
क्लोरो बेंजीन से डाइफिनाइल बनाने की साम्यिक अभिक्रिया की साम्यिक समीकरण लिखिए।
7) A 35% (V/V) solution of ethylene glycol is used in vehicle for cooling the engine. Determine the volume of water in millilitre.
एथीलीन ग्लाइकाल का 35% (V/V) विलयन वाहनों के इंजन को ठंडा करने के काम आता है। इसमें जल का आयतन मिलीलीटर में ज्ञात कीजिए।
8) Write definition of osmosis. Write name of method used in desalination of sea water.
परासरण की परिभाषा लिखिए। समुद्री जल के विलवणीकरण में प्रयुक्त विधि का नाम लिखिए।
9) Draw the geometries of geometrical isomers of [Pt(H₂O)₂Br₂] and write their configurations.
[Pt(H₂O)₂Br₂] के ज्यामितीय समावयवियों की ज्यामिति बनाकर विन्यास लिखिए।
10) Write IUPAC name of following.
i) [Cu(H2O)4]2+। ii) [Co(NH3)6]Br3। iii) [Fe(CN)6]3–
निम्नलिखित के IUPAC नाम लिखिए।
i) [Cu(H2O)4]2+
ii) [Co(NH3)6]Br3
iii) [Fe(CN)6]3–
11) Write a short note on Hoffmann bromamide degradation reaction.
11) हॉफमान ब्रोमामाइड निम्नीकरण अभिक्रिया पर टिप्पणी लिखिए।
12) Give a reason that trimethyl amine is less basic than methyl amine.
12) कारण दीजिए कि ट्राइमिथाइल एमीन, मिथाइल एमीन से कम क्षारीय है।
13) Explain artificial sweetening agents with any two examples.
13) कृत्रिम मधुरक को कोई दो उदाहरण देकर समझाइए।
14) Give any one example of the following:
i) Antibiotics
ii) Narcotic analgesics
iii) Antacids
14) निम्नलिखित के कोई एक उदाहरण दीजिए –
i) प्रतिजैविक औषधि
ii) स्त्यानक पीड़ानाशी
iii) प्रतिअम्ल औषधि
15) Explain Swarts reaction with any one example.
15) स्वार्ट्स अभिक्रिया को एक उदाहरण देकर समझाइए।
SECTION - C
Long answer type questions:
(3×3=9)
16)
i) Describe the structure of a fuel cell.
ii) Draw a labeled diagram of a fuel cell.
[2+1=3]
16)
i) ईंधन सेल की संरचना का वर्णन कीजिए।
ii) ईंधन सेल की संरचना का नामांकित चित्र बनाइए।
[2+1=3]
17)
i) Calculate the 'Spin only' magnetic moment of Cu²⁺(aq) ion.
ii) Give reason that Zn, Cd, Hg, and Cn are not transition elements.
iii) Write names of components of brass.
[1+1+1=3]
17)
i) Cu²⁺(aq) आयन के लिए 'प्रक्रम मात्र' चुंबकीय आघूर्ण की गणना कीजिए।
ii) कारण दीजिए कि Zn, Cd, Hg व Cn संक्रमण तत्व नहीं हैं।
iii) मिश्र धातु पीतल के अवयवों के नाम लिखिए।
[1+1+1=3]
18)
Write differences -
i) Low density polyethylene and High density polyethylene.
ii) Homopolymers and copolymers.
iii) Natural polymers and synthetic polymers.
[1+1+1=3]
18)
अंतर लिखिए -
i) अल्प घनत्व पॉलीथीन व उच्च घनत्व पॉलीथीन।
ii) समबहुलक व सहबहुलक।
iii) प्राकृतिक बहुलक व संश्लेषित बहुलक।
[1+1+1=3]
SECTION - D
Essay Type Questions / निबंधात्मक प्रश्न
19)
i) Write the structural formula of pyrophosphoric acid and cyclo trimetaphosphoric acid.
पाइरोफॉस्फोरिक अम्ल व साइक्लो ट्राइमेटाफॉस्फोरिक अम्ल के संरचनात्मक सूत्र लिखिए।
ii) Write any two differences between rhombic sulphur and monoclinic sulphur.
रोंबिक सल्फर व मोनोक्लिनिक सल्फर में कोई दो अंतर लिखिए।
OR / अथवा
i) Write the structural formula of peroxodisulphuric acid and pyrosulphuric acid.
पेरोक्सोडाइसल्फ्यूरिक अम्ल व पाइरोसल्फ्यूरिक अम्ल के संरचनात्मक सूत्र लिखिए।
ii) Write any two differences between white phosphorus and red phosphorus.
श्वेत फॉस्फोरस व लाल फॉस्फोरस में कोई दो अंतर लिखिए।
20)
i)
Write the chemical formula and IUPAC name of x and y in the above chemical sequence.
उपरोक्त अभिक्रिया अनुक्रम में x व y के रासायनिक सूत्र लिखकर IUPAC नाम लिखिए।
ii) Write a short note on the Gattermann-Koch reaction.
गाटरमैन-कोख अभिक्रिया पर टिप्पणी लिखिए।
OR / अथवा
i)
Write the chemical formula and name of x and y in the above chemical sequence.
उपरोक्त अभिक्रिया अनुक्रम में x व y के रासायनिक सूत्र लिखकर नाम लिखिए।
ii) Write a short note on Rosenmund reduction.
रोजेनमंड अपचयन पर टिप्पणी लिखिए।
Comments
Post a Comment