BSER Chemistry Exam Paper 2025 🔥

SENIOR SECONDARY EXAMINATION,2025
                 उच्च माध्यमिक परीक्षा,2025
                          CHEMISTRY 
                           रसायन विज्ञान                     समय :- 3 घण्टे 15 मिनट
पूर्णांक :- 56

                        SECTION :- A
                            खण्ड :- अ
Multiple choice questions (i to viii) :- 
बहुविकल्पात्मक प्रश्न (i to viii) :- 
select the correct option on the following questions and write in the given answer book.
Q1) निम्नलिखित प्रश्नो के सही विकल्प का चयन कीजिए और दी गई उत्तर पुस्तिका में लिजिए ।

i): The value of Van't Hoff factor (i) for complete dissociation of MgSO₄ is -
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

i): MgSO₄ के पूर्ण वियोजन के लिए वांट हॉफ कारक (i) का मान है -
(अ) 1
(ब) 2
(स) 3
(द) 4


ii): SI unit of resistivity (specific resistance) is -
(A) Ω⁻¹
(B) Ω
(C) Ωm
(D) Ωm⁻¹

ii): प्रतिरोधकता (विशिष्ट प्रतिरोध) की SI इकाई है -
(अ) Ω⁻¹
(ब) Ω
(स) Ωm
(द) Ωm⁻¹


iii): The products of the electrolysis of molten sodium chloride are -
(A) Na(s) and H₂(g)
(B) NaOH and H₂SO₄
(C) H₂(g) and Cl₂(g)
(D) Na(s) and Cl₂(g)

iii): गलित सोडियम क्लोराइड के वैद्युतअपघटन के उत्पाद हैं -
(अ) Na(s) एवं H₂(g)
(ब) NaOH एवं H₂SO₄
(स) H₂(g) एवं Cl₂(g)
(द) Na(s) एवं Cl₂(g)

iv): The unit of rate constant for a second-order reaction is -
(A) s⁻¹
(B) mol L⁻¹ s⁻¹
(C) mol⁻¹ L s⁻¹
(D) mol⁻² L² s⁻¹

iv): द्वितीय कोटि अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई है -
(अ) s⁻¹
(ब) mol L⁻¹ s⁻¹
(स) mol⁻¹ L s⁻¹
(द) mol⁻² L² s⁻¹

V ): An element of the actinoid series is -
(A) Thorium
(B) Cerium
(C) Cadmium
(D) Chromium

V): एक्टिनॉइड श्रृंखला का एक तत्व है -
(अ) थोरियम
(ब) सेरियम
(स) कैडमियम
(द) क्रोमियम


vi): Colourless metal ion in aqueous solution is -
(A) Cu²⁺
(B) Zn²⁺
(C) Mn²⁺
(D) V³⁺

vi ): जलीय विलयन में रंगहीन धातु आयन है -
(अ) Cu²⁺
(ब) Zn²⁺
(स) Mn²⁺
(द) V³⁺

Vii ): Homoleptic complex is -
(A) [Co(NH₃)₅Cl]²⁺  
(B)[Co(NH₃)₄Cl₂]⁺
(C) [CoCl₂(en)₂]⁺  
(D) [Co(NH₃)₆]³⁺

vii ): होमोलेप्टिक संकुल है -
(A) [Co(NH₃)₅Cl]²⁺  
(B)[Co(NH₃)₄Cl₂]⁺
(C) [CoCl₂(en)₂]⁺  
(D) [Co(NH₃)₆]³⁺


viii )Coordination number of Cr in[Cr(NH)(HO)]Cl complex is -

(A) 3
(B) 9
(C) 5
(D) 6

viii )[Cr(NH)(HO)]Cl   संकुल में Cr की उपसहसंयोजक संख्या है -
(अ) 3
(ब) 9
(स) 5
(द) 6


ix ): Thionyl chloride is -
(A)SOCl
(B)SOCl
(C)COCl
(D)SOCl

ix ): थियोनिल क्लोराइड है -
(A)SOCl
(B)SOCl
(C)COCl
(D)SOCl

X)The hybridised state of carbon atom attached to halogen atom in benzyl halide is -
(A) sp
(B) sp²
(C) sp³
(D) sp³d

x) बेंजाइलिक हैलाइड में हैलोजन परमाणु से जुड़े कार्बन परमाणु की संकरित अवस्था है -
(अ) sp
(ब) sp²
(स) sp³
(द) sp³d

 XI )Asymmetrical ether among the following is -

(A) CH₃—O—CH₃
(B) C₂H₅—O—C₂H₅
(C) C₆H₅—O—C₆H₅
(D) C₆H₅—O—CH₃

अधोलिखित में से असममित ईथर है -
(अ) CH₃—O—CH₃
(ब) C₂H₅—O—C₂H₅
(स) C₆H₅—O—C₆H₅
(द) C₆H₅—O—CH₃

 Xii )

Main product [A] in the above reaction is -
(A) CH₃—O—CH₃
(B) C₂H₅—O—C₂H₅
(C) CH₃—CH = CH₂
(D) CH₂ = CH₂


उपयुक्त अभिक्रिया में मुख्य उत्पाद [A] है -
(अ) CH₃—O—CH₃
(ब) C₂H₅—O—C₂H₅
(स) CH₃—CH = CH₂
(द) CH₂ = CH₂

 XIII )Which of the following aldehydes undergo Cannizzaro reaction -

(A) CH₃—CHO
(B) CH₃—CH₂—CHO
(C) (CH₃)₂—CH—CHO
(D) C₆H₅—CHO

निम्नलिखित में से कौनसा ऐल्डिहाइड केनिज़ारो अभिक्रिया देता है -
(अ) CH₃—CHO
(ब) CH₃—CH₂—CHO
(स) (CH₃)₂—CH—CHO
(द) C₆H₅—CHO

XIV )Strongest acid among the following is -

(A) FCH₂COOH
(B) ClCH₂COOH
(C) BrCH₂COOH
(D) CH₃COOH

अधोलिखित में से प्रबलतम अम्ल है -
(अ) FCH₂COOH
(ब) ClCH₂COOH
(स) BrCH₂COOH
(द) CH₃COOH

XV )Hinsberg’s reagent is -

(A) C₆H₅SO₂Cl
(B) C₆H₅SO₂Cl₂
(C) C₆H₅SOCl₂
(D) C₆H₅SO₃Cl

हिन्सबर्ग अभिकर्मक है -
(अ) C₆H₅SO₂Cl
(ब) C₆H₅SO₂Cl₂
(स) C₆H₅SOCl₂
(द) C₆H₅SO₃Cl

 XVI )IUPAC name of CH₃—NH—CH₂—CH₃ is -

(A) Propan-1-amine
(B) Propan-2-amine
(C) N-Methylethanamine
(D) N-Ethylmethanamine

CH₃—NH—CH₂—CH₃ का IUPAC नाम है -
(अ) प्रोपेन-1-एमिन
(ब) प्रोपेन-2-एमिन
(स) N-मीथाइलेथेनएमिन
(द) N-एथाइलेथेनएमिन

 XVII ) Disaccharide is -

(A) Glucose
(B) Fructose
(C) Sucrose
(D) Starch

डाइसेकेराइड है -
(अ) ग्लूकोस
(ब) फ्रक्टोज
(स) सुक्रोज
(द) स्टार्च

 XVIII ) Non-essential amino acid is -

(A) Valine
(B) Leucine
(C) Lysine
(D) Glycine

अनावश्यक एमीनो अम्ल है -
(अ) वैलिन
(ब) ल्यूसीन
(स) लाइसीन
(द) ग्लाइसिन

2 )Fill in the blanks (i to x):

रिक्त स्थानो की पूर्ति करो

(i)The unit of freezing point depression constant (K) is ______.

हिमांक अवनमन स्थिरांक (Kf) की इकाई ______ है।

(ii) Molar conductivity ______ with decrease in concentration.

सांद्रता घटने के साथ मोलर चालकता ______ है।

(iii) At high pressure, the decomposition of gaseous ammonia on a hot platinum surface is an example of ______ order reaction.

उच्च दाब पर, गैसीय अमोनिया का तप्त प्लेटिनम सतह पर विघटन ______ कोटि की अभिक्रिया का उदाहरण है।

(iv) ______ is used as a catalyst in the hydrogenation of fats.

वसा के हाइड्रोजनीकरण में ______ उत्प्रेरक के रूप में प्रमुख होता है।

(v)Oxidation state of iron in Fe(CO)5 is ______.

Fe(CO)5 में आयरन की ऑक्सीकरण अवस्था ______ है।

(vi) The boiling point of methanol is ______ K.

मेथेनॉल का क्वथनांक ______ K है।

(vii) When phenol is reacted with concentrated nitric acid, the product formed is ______.

जब फिनॉल की अभिक्रिया सान्द्र नाइट्रिक अम्ल के साथ कराई जाती है, तो उत्पाद रूप में ______ प्राप्त होता है।

(viii) ______ is obtained on addition of water to ethyne in presence of H2SO4 and HgSO4.

H2SO4 एवं HgSO4 की उपस्थिति में एथाइन के जल योजन से ______ प्राप्त होता है।

(ix) Water-soluble vitamins are Vitamin B and ______.

विटामिन B एवं ______ जल में घुलने योग्य विटामिन हैं।

(x) Sucrose on hydrolysis gives glucose and ______.

सुक्रोज जल अपघटन पर ग्लूकोस तथा ______ देता है।

3 )Very short answer type questions (i to x):

अति लघु त्तरात्मक प्रश्न :-
very short answer type questions : -
(निम्न प्रश्नो के उत्तर एक शब्द या एक पंक्ति में दीजिए)

(i) Write the definition of molality.

मोललता की परिभाषा लिखिए।

(ii) Write the mathematical form of Raoult’s law.

रॉल्ट के नियम का गणितीय रूप लिखिए।

(iii)Define the complex reactions.

जटिल अभिक्रियाओं को परिभाषित कीजिए।

(iv) Write the IUPAC name of the K3[Cr(C2O4)3] complex.

K3[Cr(C2O4)3] संकुल का IUPAC नाम लिखिए।

(v) Write any one example of Grignard's reagent.

ग्रीनार्ड अभिकारक का कोई एक उदाहरण लिखिए।

(vi) Write the chemical equation of the Fittig reaction.

फिटिंग अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।

(vii) Write the name of the compound obtained from the acetylation of salicylic acid.

सैलिसिलिक अम्ल के ऐसीटिलन  से प्राप्त यौगिक का नाम लिखिए।

(viii) Arrange the following compounds in increasing order of their basic strength in aqueous solution:

NH3, C2H5NH2, (C2H5)2NH, (C2H5)3N

निम्नलिखित यौगिकों को जलीय विलयन में उनकी क्षारीयता प्रवृत्ति के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
NH3, C2H5NH2, (C2H5)2NH, (C2H5)3N

(ix) Write two examples of fibrous proteins.

रेशेदार प्रोटीन के दो उदाहरण लिखिए।

(x) Draw a diagram of the double-strand helix structure for DNA.

DNA की द्विकुंडलनी संरचना का चित्र बनाइए।

                       SECTION - B 

                           खण्ड - B

Short answer type questions (Answer limit about 50 words)

(4) 500mL solution was prepared by dissolving 4.0 g of NaOH in water. Calculate the molarity of the solution.

4.0 g NaOH को जल में घोलकर 500mL विलयन तैयार किया गया। विलयन की मोलरता की गणना कीजिए।

(5) Draw a diagram showing reverse osmosis.

प्रतिलोम परासरण को दर्शाने वाला चित्र बनाइए।

(6) Draw a labelled diagram of a nickel-cadmium cell.

निकेल-कैडमियम सेल का नामांकित चित्र बनाइए।

(7) Calculate the spin-only magnetic moment for Fe²⁺ (aq.) ion.

Fe²⁺ (aq.) आयन के लिए 'प्रक्रमण-मात्र' चुंबकीय आघूर्ण की गणना कीजिए।

(8) Explain lanthanoid contraction.

लैन्थेनाइड संकुचन को समझाइए।

(9) Define the following terms:

(a) Optical activity
(b) Chirality
निम्नलिखित पदों को परिभाषित कीजिए:
(अ) ध्रुवण घूर्णकता
(ब) काइरलता

(10)Explain the mechanism of unimolecular nucleophilic substitution reaction.

एकाअणविक नाभिकीय प्रतिस्थापन अभिक्रिया की क्रियाविधि को समझाइए।

(11) Write the structural formula of the following compounds:

a) Isopropyl alcohol
b) Sec-Butyl alcohol

निम्नलिखित यौगिकों के संरचनात्मक सूत्र लिखिए -
(अ) आइसोप्रोपाइल ऐल्कोहॉल
(ब) द्वितीयक-ब्यूटाइल ऐल्कोहॉल

(12) Draw the resonating structure of phenol.

फिनॉल की अनुनादी संरचनाएं बनाइए।

(13) Complete the following chemical equations and write the main product:

a)
b) 
निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को पूर्ण कीजिए एवं मुख्य उत्पाद लिखिए -
(अ) 
(ब)

                        SECTION - C

                            खण्ड - C

long answer type Questions :- ( Answer limit about 100 words )

दीर्घ उत्तरात्मक प्रश्न :- (उत्तर सीमा लगभग 100 शब्द )

(14)

(a) Write Faraday's first law of electrolysis.

फैराडे के विद्युतअपघटन का प्रथम नियम लिखिए।

(b) The conductivity of 0.01 M KCl solution at 298K is 0.00141 S cm⁻¹. Calculate the molar conductivity of 0.01 M KCl solution.

298K पर 0.01 M KCl विलयन की चालकता 0.00141 S cm⁻¹ है। 0.01 M KCl विलयन की मोलर चालकता की गणना कीजिए।

(OR/अथवा)

(a) Write Faraday's second law of electrolysis.

फैराडे के विद्युतअपघटन का द्वितीय नियम लिखिए।

(b) The conductivity of 0.05 M NaOH solution at 298K is 0.01150 S cm⁻¹. Calculate the molar conductivity of 0.05 M NaOH solution.

298K पर 0.05 M NaOH विलयन की चालकता 0.01150 S cm⁻¹ है। 0.05 M NaOH विलयन की मोलर चालकता की गणना कीजिए।


(15)

Explain the geometry and magnetic nature of the complex ion [FeF₆]³⁻ on the basis of valence bond theory.
संयोजकता आबंध सिद्धांत के आधार पर [FeF₆]³⁻ संकुल आयन की ज्यामिति और चुंबकीय प्रकृति को समझाइए।

(OR/अथवा)

Explain the geometry and the magnetic nature of the complex ion [Ni(CN)₄]²⁻ on the basis of valence bond theory.

संयोजकता आबंध सिद्धांत के आधार पर [Ni(CN)₄]²⁻ संकुल आयन की ज्यामिति और चुंबकीय प्रकृति को समझाइए।

(16)

Convert the following in a single step –
(Write chemical equation only)

(a) Benzenediazonium chloride to phenol

बेंज़ीन-डाइएजोनियम क्लोराइड से फिनॉल

(b) Aniline to 2,4,6-tribromoaniline

एनिलीन से 2,4,6- ट्राईब्रामोऐनिलीन

(c) Ethanamide to Methanamine

एथेनेमाइड से मेथेनेमीन

(OR/अथवा)

Convert the following in a single step –
(Write chemical equation only)

(a) Benzenediazonium chloride to cyanobenzene

बेंज़ीन-डाइएजोनीयम क्लोराइड से सायनोबेंज़ीन

(b) Aniline to benzenediazonium chloride

एनिलीन से बेंज़ीन-डाइएजोनीयम क्लोराइड

(c) Nitromethane to Methanamine

नाइट्रोमेथेन से मेथेनेमीन

                          SECTION - D

                             खण्ड :- ड

Essay type questions: (Answer limit about 250 words)

निबंधात्मक प्रश्न :- (उत्तर सीमा लगभग 250 शब्द)

(17)

(a) Define the molecularity of reaction.

 अभिक्रिया की आण्विकता को परिभाषित कीजिए।


(b) Derive the expression of half-life for zero-order reaction.

शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए अर्धायु का व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए।

(c) Show that in a first-order reaction, time required for completion of 99.9% is 10 times the half-life of the reaction. (Given log₁₀ 10 = 1)

दर्शाइए कि एक प्रथम कोटि अभिक्रिया में 99.9% अभिक्रिया पूर्ण होने में लगा समय अर्धायु का 10 गुना होता है। (दिया है log₁₀ 10 = 1)

(OR / अथवा)


(a) Define collision frequeny                            संघट्ट आवृत्ति को परिभाषित कीजिए


(b) Derive the expression of half-life for the first-order reaction.

प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए अर्धायु का व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए।


(c) Show that in a first-order reaction, time required for completion of 75% is twice the half-life of the reaction. (Given log₁₀ 2 = 0.3010, log₁₀ 10 = 1)

हिंदी में: दर्शाइए कि एक प्रथम कोटि अभिक्रिया में 75% अभिक्रिया पूर्ण होने में लगा समय अर्धायु का दुगुना होता है। (दिया है log₁₀ 2 = 0.3010, log₁₀ 10 = 1)



(18)

(a) Write the name of aldehyde used in the preparation of bakelite.
बैकेलाइट के विरचन में प्रयुक्त एल्डिहाइड का नाम लिखिए।

(b) Write the IUPAC name of glutaric acid.
ग्लूटेरिक अम्ल का IUPAC नाम लिखिए।

(c) Explain Rosenmund reduction reaction with the help of an example.
रोज़ेनमुंड अपचयन अभिक्रिया को उदाहरण की सहायता से समझाइए।

(OR / अथवा)

(a) Write the name of carboxylic acid used as vinegar in the food industry.
 खाद्य उद्योगों में सिरके के रूप में प्रयुक्त कार्बोक्सिलिक अम्ल का नाम लिखिए।

(b) Write the IUPAC name of adipic acid.
ऐडीपिक अम्ल का IUPAC नाम लिखिए।

(c) Explain Hell-Volhard Zelinsky reaction with the help of an example.
हेलफोलार्ड ज़ेलिंस्की अभिक्रिया को उदाहरण की सहायता से समझाइए।



Comments

Popular posts from this blog

Class x maths Exercise :- 4.1 to 4.3

chemistry paper 2024

class 10 science chapter 1 NCERT Solutions